Bihar Politics : बिहार सरकार पर अंतिम फैसला आज……

Bihar Politics

Bihar Politics

 

Bihar Politics : बिहार : आज बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू तीनों की बैठक है. सब बोल रहे हैं. लेकिन नीतीश कुमार खामोश हैं. अब उनकी इस खामोशी के पीछे क्या है, आने वाला वक्त ही बताएगा. पिछले दो दिन से बिहार की जनता सियासत का फेर देख रही है. सुशासन कुमार का लालू यादव से दिल भर गया है

Rashifal Today 27 January 2024 : आज शनिवार स्पेशल में क्या कहते हैं आपकी राशी के सितारे….पढ़े दैनिक राशिफल

Bihar Politics : और वो एक बार फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि खुद नीतीश कुमार या उनके करीबी इसपर अपना मौन नहीं तोड़ रहे हैं. जैसे-जैसे नीतीश का मौन लंबा होता जा रहा है. लालू यादव के खेमे की बेचैनी और बीजेपी का उत्साह दोनों बढ़ता जा रहा है.

बीजेपी अपनी शर्तों पर समझौता करेगी. बीजेपी सभी सहयोगियों का ध्यान रखेगी. पारस, चिराग, कुशवाहा और मांझी को सम्मान मिलेगा. लव-कुश वोटों पर भी बीजेपी की नजर है. नीतीश-कुशवाहा साथ होने से बढ़त संभव है. इससे लोकसभा और विधानसभा चुनाव में फायदा हो सकता है.

28 जनवरी को नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी के समर्थन से सातवीं बार शपथ ले सकते हैं. ये भी बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार में बीजेपी के 2 डिप्टी सीएम हो सकते हैं. बीजेपी और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM के साथ रणनीति पर काम होगा.

सूत्रों के मुताबिक, आज बिहार सरकार को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. दोपहर 1 बजे राबड़ी देवी के आवास पर RJD विधायकों और MLC की बैठक बुलाई गई है. वहीं, शाम 4 बजे बिहार बीजेपी की बैठक होगी. इसमें सम्राट चौधरी और विनोद तावड़े भी शामिल होंगे. इसके अलावा, शाम साढ़े 5 बजे नीतीश कुमार भी बैठक करेंगे. इसमें JDU के विधायक, पार्षद और सांसद रहेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU