Bihar- दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, इंटरनेट सेवा बंद

Bihar

नई दिल्ली। बिहार के जमुई जिले में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, ये झड़प हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर हुई है। मंदिर से लौट रहे एक समुदाय के लोगों पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई है। इस पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। ये घटना जमुई जिला के झाझा थाना के अंतर्गत आने वाले बलियाडीह गांव की बताई जा रही है।

इंटरनेट सेवा बंद

जमुई में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की ये घटना रविवार की बताई जा रही है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए 41 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने इसके साथ ही एहतियात बरतते हुए जिले में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में 50-60 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस द्वारा छापेमारी कर 09 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है।

Related News

शांति समिति की बैठक की गई

पुलिस ने बताया है कि झाझा एवं जमुई में दोनों पक्षों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई है। लोगों के बीच शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च भी किया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह नहीं फैलायी जा सके इसके लिए इंटरनेट सेवा को तत्काल रूप से बंद किया गया है। पुलिस एवं प्रशासन के वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे है तथा संवेदनशील जगहों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा आमजनों में शांति बनाये रखने के लिए एवं अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

पुलिस पदाधिकारी निलंबित

इस घटना को लेकर वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल की वास्तविक स्थिति की सूचना नहीं देने तथा घटनास्थल पर उपस्थित रहने के बाबजूद भी किसी प्रकार नियंत्रण नहीं करने के लिए गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया गया है। पुलिस के मुताबिक, स्थिति सामान्य है। पुलिस ने कहा है कि असमाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा वैसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related News