कांग्रेस मीडिया विभाग में बड़ा उलटफेर, मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने दिया इस्तीफा

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में महत्वपूर्ण फेरबदल देखने को मिला है। मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने अपने पद से त्यागपत्र सौंप दिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने उल्लेख किया कि संगठन में नए लोगों को आगे बढ़ने का अवसर देने के उद्देश्य से उन्होंने यह निर्णय लिया है। मुकेश नायक का कहना है कि उन्होंने अपना दो वर्षीय कार्यकाल पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाया है और इस संबंध में वे पहले ही प्रबंधन समिति की बैठक में अपनी बात रख चुके थे।

बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटों के दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग में आंतरिक मतभेद खुलकर सामने आए। यह विवाद टैलेंट हंट प्रक्रिया को लेकर शुरू हुआ था। 23 दिसंबर को जारी किए गए टैलेंट हंट संबंधी आदेश को प्रदेश कांग्रेस के कम्युनिकेशन इंचार्ज अभय तिवारी द्वारा रद्द किए जाने के बाद हालात और बिगड़ गए। इसके पश्चात मुकेश नायक ने पद छोड़ने का फैसला लिया। यह पूरा घटनाक्रम मध्य प्रदेश कांग्रेस के भीतर जारी खींचतान की ओर संकेत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *