पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही थीं। कभी उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आईं, तो कभी उनके साथ दुर्व्यवहार की बातें कही गईं। लेकिन अब इन सभी चर्चाओं पर रोक लग चुकी है।
मंगलवार को जेल में इमरान खान से मुलाकात करने के बाद बाहर आई उनकी बहन डा उजमा खान ने बताया कि “इमरान खान जेल में सुरक्षित हैं और उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक है।”
बहन का दावा—‘इमरान बहुत गुस्से में, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा’
इमरान खान की बहन ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री काफी गुस्से में हैं और उन्होंने शिकायत की है कि जेल में उन्हें मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है। हालांकि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की शारीरिक खतरे की जानकारी सामने नहीं आई है।