गरियाबंद में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर, उदंती एरिया कमेटी के 7 सदस्यों ने डाले हथियार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। उदंती एरिया कमेटी के सभी सात सक्रिय नक्सली सदस्यों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें दो पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

आईजी अमरेश मिश्रा के सामने सरेंडर

शुक्रवार को रायपुर पुलिस लाइन में आईजी अमरेश मिश्रा की मौजूदगी में सात नक्सलियों ने हथियार डाले। सरेंडर करने वालों में चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। इनके पास से एक एसएलआर, तीन इंसास रायफल और एक सिंगल शॉट हथियार बरामद हुआ। आईजी मिश्रा ने इसे नक्सल क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

इनामी नक्सली भी शामिल

आत्मसमर्पण करने वालों में उदंती एरिया कमेटी कमांडर सुनील और सचिव एरिना पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। लुद्रों, विद्या, नंदिनी और मलेश पर 5-5 लाख तथा कांती पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

कमांडर के आह्वान पर लिया फैसला

सूत्रों के अनुसार, कमांडर सुनील ने संगठन के भीतर शांति की अपील की और साथियों से सरेंडर करने का आग्रह किया। इसके बाद शेष छह सदस्यों ने भी मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। सुरक्षा बलों ने इस कदम को अत्यंत सकारात्मक बताया है।

पुलिस ने सभी सरेंडर नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *