सुकमा में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता, 10 लाख के इनामी समेत 27 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा। जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को कुल 27 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सली कमांडर हिड़मा का करीबी और 10 लाख का इनामी ओयाम लखमू भी शामिल है।

लखमू ने खुलासा किया कि करेंगुट्टा ऑपरेशन के दौरान हिड़मा सातवें दिन तेलंगाना भाग गया था। उसने बताया कि वर्तमान में नक्सली भय और भूख से जूझ रहे हैं तथा संगठन पूरी तरह बिखर चुका है। लखमू के अनुसार महिला नक्सलियों की स्थिति सबसे दयनीय है।

एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि यह आत्मसमर्पण पुलिस और सरकार की संयुक्त रणनीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत सहायता और संरक्षण प्रदान किया जाएगा। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *