गरियाबंद। छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। गरियाबंद जिले के दडईपानी पहाड़ी क्षेत्र में सीआरपीएफ, ई-30, एसटीएफ, 207 कोबरा और 16वीं बटालियन सीएएफ की संयुक्त टीम को अभियान के दौरान नक्सल डंप मिला है।
जानकारी के अनुसार थाना मैनपुर क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी ग्राम क्षेत्रों में माओवादी गतिविधियों की आसूचना मिलने पर 19 दिसंबर को संयुक्त बलों द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शासन द्वारा प्रतिबंधित माओवादी संगठन डीजीएन डिवीजन के नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी निर्माण एवं मोर्टार हमले की साजिश के तहत ओडिशा सीमा से लगे ग्राम दडईपानी के पहाड़ी इलाके में संदिग्ध डंप छिपाए जाने की सूचना मिली।
सर्च के दौरान पहाड़ी की तराई में चट्टानों के बीच प्लास्टिक ड्रम और स्टील डिब्बों में छिपाकर रखा गया नक्सल डंप बरामद किया गया। इसमें एक भरमार बंदूक, कंपनी निर्मित मोर्टार, 22 मोर्टार सेल, 150 डेटोनेटर, 18 तीर बम सहित अन्य विस्फोटक सामग्री शामिल है।
इस कार्रवाई से नक्सलियों की सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश विफल हो गई है। सुरक्षाबलों ने बरामद सामग्री को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।