नवा रायपुर में विदेशी छात्र की मौत मामले में बड़ा खुलासा, तीन विदेशी छात्र गैर-इरादतन हत्या में गिरफ्तार


रायपुर। थाना मंदिर हसौद क्षेत्र अंतर्गत नवा रायपुर के सेक्टर-16 स्थित चार मंजिला ईडब्ल्यूएस भवन से गिरकर निजी यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्र सैमपुर जुदे की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गहन जांच के बाद पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के आरोप में उसी यूनिवर्सिटी के तीन विदेशी छात्रों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार घटना 22 दिसंबर 2025 की शाम की है। सैमपुर जुदे अपने एक साथी के साथ शाम करीब 7:10 बजे सेक्टर-16 स्थित ईडब्ल्यूएस भवन के पास खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान निजी यूनिवर्सिटी के छात्र नोउई कुर माजाक, सबरी पालीनो उर्फ टोनी और मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन वहां पहुंचे और मृतक पर अपने एक साथी की महिला मित्र के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया।

विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने सैमपुर जुदे के साथ मारपीट करने की कोशिश की, जिससे वह घबरा गया। जान बचाने के लिए वह उसी भवन में स्थित अपने किराए के मकान की ओर सीढ़ियों से होते हुए छत की तरफ भागा। आरोप है कि तीनों आरोपी उसका पीछा करते हुए छत तक पहुंच गए। मारपीट के भय से घबराकर सैमपुर जुदे ने छत से नीचे छलांग लगा दी।

नीचे कंक्रीट रोड पर गिरने से उसके सिर, चेहरे और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं। साथी उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद थाना मंदिर हसौद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना में अपनी भूमिका स्वीकार की।

पुलिस ने नोउई कुर माजाक (23), सबरी पालीनो उर्फ टोनी (22) और मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन (22) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। तीनों आरोपी अफ्रीकी देश दक्षिण सूडान के निवासी हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। इस घटना के बाद नवा रायपुर और संबंधित निजी यूनिवर्सिटी में सनसनी फैल गई है। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका और छात्रों के बीच विवाद की पृष्ठभूमि को लेकर भी जांच की जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *