बड़ी खबर: अब सिर्फ 100 यूनिट तक ही मिलेगा हाफ बिजली बिल का लाभ, सरकार ने बदले नियम!

छत्तीसगढ़ की लाखों घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एक अहम खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने हाफ बिजली बिल योजना में बड़ा बदलाव करते हुए लाभ को अब सिर्फ 100 यूनिट तक सीमित कर दिया है। यानी अब अगर आपकी मासिक बिजली खपत 100 यूनिट से ज्यादा है, तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

पहले इस योजना के तहत 400 यूनिट तक की खपत पर बिजली बिल में 50% की छूट मिलती थी, लेकिन अब नए आदेश के अनुसार, सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी जिनकी खपत 100 यूनिट या उससे कम है।

ऊर्जा विभाग ने साफ किया है कि योजना का लाभ तभी मिलेगा जब उपभोक्ता के बिजली बिल पर छह माह से अधिक बकाया न हो। वहीं, एकल बत्ती योजना के तहत 30 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 30 से 100 यूनिट तक 50% छूट पहले की तरह जारी रहेगी।

सौर ऊर्जा अपनाओ, मुफ्त बिजली पाओ!
राज्य सरकार अब उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सोलर रूफटॉप सिस्टम पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है।

अब वक्त है समझदारी से बिजली बचाने और मुफ्त बिजली की ओर कदम बढ़ाने का!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *