महासमुंद। धान बेचने के लिए टोकन नहीं कटने से परेशान एक बुजुर्ग किसान ने अपने ही खेत में गले पर ब्लेड चला लिया। घटना जिले के ग्राम सेनभाठा की है। गंभीर रूप से घायल किसान की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें फिलहाल रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

घायल किसान का नाम मनबोध गांडा (उम्र 65 वर्ष) है। ग्रामीणों ने उन्हें खेत में खून से लथपथ हालत में देखा तो तुरंत परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और 112 एंबुलेंस को कॉल किया।
प्राथमिक उपचार के लिए मनबोध को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा लाया गया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए पहले महासमुंद मेडिकल कॉलेज और अब रायपुर रेफर करने का निर्णय लिया है।
परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि मनबोध के पास मात्र 1 एकड़ 40 डिसमिल कृषि भूमि है। पिछले तीन दिनों से वह लगातार च्वाइस सेंटर (धान खरीदी केंद्र) के चक्कर लगा रहा था, लेकिन बार-बार टोकन नहीं कटने से वह बेहद परेशान और मानसिक तनाव में था। आज सुबह करीब 8 बजे वह घर से गाय चराने के बहाने निकला था और सीधे अपने खेत पर पहुंचकर यह खौफनाक कदम उठा लिया।
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। किसानों में भारी रोष है और टोकन कटवाने की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
किसान की जान बचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है, लेकिन उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।