Big News Skti किराना दुकान के गल्ले से 170000 रूपये चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Big News Skti

Big News Skti  शहर में लगे सी.सी.टी.वी कैमरा का विशेष योगदान

Big News Skti  सक्ती। स्टेशन रोड स्थित भगवान किराना स्टोर में अज्ञात चोर द्वारा दुकान का सटर का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गल्ला में रखे 170000 रूपये को चोरी कर लेने की दुकान संचालक के रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 339/22 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

Big News Skti  पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहिरे द्वारा चोरी में तत्काल आरोपी पता

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Big News Skti  तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था जिनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण कर थाना प्रभारी को टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु दिशा निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मो. तस्लीम आरिफ थाना सक्ती ने निरीक्षक कमल किशोर महतो, उनि लंलित कुमार चन्द्रा, आरक्षक भागवत श्रीवास, आर. रमेश चन्द्रा द्वारा आरोपी पता के कुशल मार्ग दर्शन में घटना स्थल निरीक्षण करते हुए दुकान सहित आसपास में लगे 127 सी.सी.टी.वी कैमरा का फूटेज प्राप्त कर अज्ञात आरोपी का हुलिया पता किया गया।

Big News Skti पतासाजी हेतु आसपास के क्षेत्रों में लगातार पता तलाश करते हुए मुखबीर तैनात कर आसपास के लोगों को इस फूटेज के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर सूचना देने अवगत कराया गया था इस संबंध में दिनांक 24.09.2022 एवं 25.09.2022 के दरम्यिानी रत्रि को फूटेज में दिखे हुलिया का व्यक्ति एवं वाहन सक्ती थाना क्षेत्र में देखा गया है इस संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए !

Big News Skti थाना टीम द्वारा घेराबन्दी कर इस हुलिया के व्यक्ति एवं वाहन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर एवं आरोपी को सी.सीटी.वी फूटेज दिखाने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक को घटना कारित करना एवं चोरी किए रूपये में से 30260 रूपये एवं अन्य सामान को अपने घर में छुपाकर रखना बताया गया आरोपी के कथन पर विधिवत् जप्त कर दिनांक 25.09.2022 को आरोपी विश्वनाथ धीवर पिता सीताराम धीवर उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड न 01 बरगवा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चाम्पा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Breaking News अगले विधानसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान , देखिये Video

Big News Skti उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमल किशोर महतो उनि ललित कुमार चन्द्रा, सउनि शंकर लाल साहू, आर. भागवत श्रीवास, आर. रमेश चन्द्रा, आर. महेन्द्र राठौर, एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU