रायपुर। बीजापुर जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की हालत बिगड़ गई। गंभीर स्थिति के कारण इन मरीजों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में लाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, इनमें से 8 मरीजों की आँखों में गंभीर संक्रमण देखा गया है।

मेकाहारा में इलाज की जानकारी
अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि बीजापुर में ऑपरेशन के बाद मरीजों की आँखों में सूजन, पस और अन्य संक्रमण के लक्षण सामने आए हैं। इन मरीजों का फिर से ऑपरेशन करने की योजना है। फिलहाल, एंटीबायोटिक दवाओं सहित अन्य उपचार दिए जा रहे हैं ताकि संक्रमण कम किया जा सके।
दंतेवाड़ा प्रकरण की याद
यह मामला बस्तर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की लगातार चुनौतियों को उजागर करता है। सालभर पहले दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 13 मरीजों की आँखों में संक्रमण फैल गया था, जिससे कई मरीजों की दृष्टि प्रभावित हुई थी। उस समय मरीजों को तुरंत रायपुर लाकर मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद तीन स्वास्थ्यकर्मियों को सस्पेंड किया गया था।
बीजापुर के इस हालात ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमजोरी पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और अधिकारियों ने मरीजों के लिए शीघ्र और सतत इलाज सुनिश्चित करने की अपील की है।