सक्ती। जिले में धान खरीदी व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावों के बीच एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जिला स्तरीय जांच टीम ने डभरा ब्लॉक के पुटीडीह धान खरीदी केंद्र में मध्य रात्रि में औचक निरीक्षण किया, जहां धान की बोरियों में मिलावट कर वजन पूरा करने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
जांच में पाया गया कि खरीदी प्रभारी प्रकाश महंत द्वारा किसानों से खरीदे गए धान में 5 से 10 किलो तक मिट्टी और कंकड़ मिलाए जा रहे थे। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, एसडीएम विनय कश्यप, तहसीलदार मनमोहन ठाकुर और जिला खाद्य विभाग की टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने तत्काल पंचनामा तैयार कर संदिग्ध धान को जब्त कर लिया है।
8000 बोरी धान की कमी छिपाने का प्रयास सूत्रों के अनुसार, पुटीडीह केंद्र में भौतिक सत्यापन के दौरान ऑनलाइन रिकॉर्ड के मुकाबले लगभग 8000 बोरी धान कम पाया गया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी भारी कमी को छिपाने के लिए खरीदी प्रभारी द्वारा हमालों के माध्यम से बोरियों में मिट्टी-कंकड़ मिलाकर मात्रा पूरी करने की कोशिश की जा रही थी।
प्रशासन की सख्त कार्रवाई जिला प्रशासन ने प्रत्येक केंद्र में तीन नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है, फिर भी इस तरह की धांधली सामने आना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। हालांकि, रात्रिकालीन गश्त के दौरान टीम ने इस पूरे कारनामे को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल पटवारी द्वारा पंचनामा तैयार कर लिया गया है और प्रशासनिक स्तर पर दोषी प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
रिपोर्टर :