(Big fall in edible oils) खाद्य तेलों में बड़ी गिरावट

(Big fall in edible oils)

(Big fall in edible oils) खाद्य तेलों में 366 रुपये तक की साप्ताहिक गिरावट

 

(Big fall in edible oils) नयी दिल्ली !  विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव कमजोर पड़ने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में 366 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट रही वहीं अधिकांश दाल-दलहन के भाव भी गिर गए जबकि मीठे में मिश्रित रुझान रहा।


(Big fall in edible oils) तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का फरवरी वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 81 रिंगिट की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 3806 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, फरवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा सप्ताहांत पर 1.61 सेंट गिरकर 60.99 सेंट प्रति पाउंड रह गया।


बीते सप्ताह सरसों तेल 219 रुपये, मूंगफली तेल 146 रुपये, सूरजमुखी तेल 147 रुपये, सोया रिफाइंड 366 रुपये और पाम ऑयल 293 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया जबकि वनस्पति ऑयल के भाव में 147 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही।


(Big fall in edible oils) सप्ताहांत पर सरसों तेल 16630 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 20000 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 18534 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 14652 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 10256 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 12747 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

दाल-दलहन : बीते सप्ताह दाल-दलहन के बाजार में गिरावट का रुख रहा। सप्ताहांत पर मसूर दाल 150 रुपये, मूंग दाल 50 रुपये, उड़द दाल 150 रुपये और अरहर दाल 250 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हो गई। वहीं चना और चना दाल के भाव स्थिर रहे।
सप्ताहांत पर चना 4750-4850, दाल चना 5750-5850, मसूर काली 7800-7900, मूंग दाल 7900-7800, उड़द दाल 10100-10200, अरहर दाल 9400-9500 रुपये प्रति क्विंटल रही।

अनाज : बीते सप्ताह अनाज के बाजार में टिकाव रहा। सप्ताहांत पर गेहूं और चावल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सप्ताहांत पर अनाज (भाव प्रति क्विंटल): गेहूं दड़ा 2600-2700 रुपये और चावल : 3000-3100 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
चीनी-गुड़ : आलोच्य सप्ताह मीठे के बाजार में मिलाजुला रुख रहा। सप्ताहांत पर गुड़ 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया जबकि चीनी के भाव स्थिर रहे।

सप्ताहांत पर चीनी एस. 3360-3460, चीनी एम. 3800-3900, मिल डिलीवरी 3310-3410 और गुड़ 3500-3600 रुपये प्रति क्विंटल पर रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU