ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भिंड-मुरैना रूट के लिए बसों के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। सोमवार से इस रूट की सभी बसें पुराने बस स्टैंड की जगह नवनिर्मित आईएसबीटी (ISBT) से संचालित होंगी।

ग्वालियर में 64 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया आधुनिक आईएसबीटी चार महीने पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उद्घाटन किया गया था। अब इस आईएसबीटी से भिंड-मुरैना के लिए रोजाना बसें रवाना होंगी।
आईएसबीटी में 132 बसों को एक साथ खड़ा करने की क्षमता है। इसमें 80 बसों की पार्किंग सुविधा है और 52 बसें एक साथ आईएसबीटी से संचालन कर सकती हैं। ग्वालियर से प्रतिदिन 80 बसें मुरैना और 40 बसें भिंड के लिए चलती हैं, जिसमें लगभग 24,000 यात्री रोजाना यात्रा करते हैं।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि नई व्यवस्था से यात्रियों को सुविधा और बसों के संचालन में सुगमता मिलेगी। इसके साथ ही, पुराने बस स्टैंड पर होने वाले भीड़ और ट्रैफिक की समस्या भी काफी हद तक कम होने की उम्मीद है।