रायपुर। राज्योत्सव समारोह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर में कई मार्गों पर यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस ने नागरिकों की सुविधा के लिए विस्तृत रूट चार्ट जारी किया है, ताकि समारोह के दौरान ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित हो सके।

जानकारी के अनुसार, राज्योत्सव स्थल तक पहुंचने के लिए 6 प्रमुख रूट निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक रूट पर वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग एरिया तय किए गए हैं, ताकि भीड़ और जाम की स्थिति न बने।
वहीं, कार्यक्रम के दौरान मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, VVIP मूवमेंट से 30 मिनट पहले सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।
यातायात विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जारी रूट चार्ट और ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें, ताकि राज्योत्सव और प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।