नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
आधिकारिक तौर पर अभी तक उनके भाषण के विषय की पुष्टि नहीं हुई है,
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि वे जीएसटी सुधारों पर बात कर सकते हैं।

गौरतलब है कि देश में कल से जीएसटी 2.0 की नई दरें लागू होंगी। नवरात्रि की पूर्व संध्या पर होने वाले इस संबोधन को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री जीएसटी दरों में कटौती और बड़े पैमाने पर उत्पादों की कीमतों में संभावित कमी को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं।