छत्तीसगढ़ में अवैध धान तस्करी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक और बड़ी कार्रवाई की है। बलरामपुर और गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (GPM) जिलों में अलग-अलग चलाए गए अभियान में भारी मात्रा में अवैध धान बरामद किया गया। जांच में पुष्टि हुई कि धान को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश की जा रही थी। लगातार हो रही कार्रवाई से तस्करों और बिचौलियों में दहशत फैल गई है।
बलरामपुर: ट्रक से 600 बोरी अवैध धान ज़ब्त
बलरामपुर जिले में एसडीएम वाड्रफनगर के नेतृत्व में टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें लगभग 600 बोरी यानी करीब 240 क्विंटल अवैध धान लोड था। ट्रक उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहा था। जब्त धान और वाहन को आगे की कार्रवाई के लिए वाड्रफनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। जिले में लगातार हो रही सख्त कार्रवाइयों से धान तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
GPM: पिकअप वाहन से 40 क्विंटल धान बरामद, MP–CG सीमा बनी तस्करी का गुप्त मार्ग
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले में स्थानीय तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक की टीम ने बगड़ी–बचरवार मार्ग पर एक पिकअप वाहन को रोका, जिसमें 40 क्विंटल से अधिक अवैध धान भरा हुआ था। पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि धान मध्यप्रदेश से लाया गया था और उसे धोबहर क्षेत्र में उतारने की योजना थी।
अधिकारियों के अनुसार तस्कर वेंकटनगर बैरियर को पार कर देर रात गौरेला और मरवाही की सीमाओं से चोरी-छिपे वाहनों को छत्तीसगढ़ में ला रहे हैं। प्रशासन ने ऐसी गतिविधियों पर और सख्त निगरानी और कार्रवाई के संकेत दिए हैं।