बेमेतरा/नवागढ़। दिवाली की रात जुए के शौक ने कई लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस ने मुंगेली-नवागढ़ रोड पर विनोद साहू के ईंट भट्टा के पास चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 22 अलग-अलग फड़ों में जुआ खेलते हुए 236 जुआरियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में पुलिस ने करीब दो लाख रुपए नगद जब्त किए।
एसडीओपी कौशल्या साहू ने बताया कि सोमवार शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। जांच में 22 फड़ों से 51 हजार रुपए नगद और जुआरियों के पास से एक लाख 43 हजार 548 रुपए जब्त किए गए। कुल एक लाख 94 हजार 988 रुपए, ताश की गड्डियां, मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त की गई हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।