सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में वन विभाग ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शिकारियों को हिरण का मांस ले जाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई राहतगढ़ वन परिक्षेत्र के बेरखेड़ी बीट के टेहरा-टेहरी जंगलों में हुई।

वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लग्जरी वाहनों में सवार कुछ लोग मादा हिरण का शिकार करने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर वन अधिकारियों ने घेराबंदी की और शिकारियों को दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपी:
- बसीम खान, निवासी मंडी बामौरा (सीहोरा रोड)
- ओमकार आदिवासी, निवासी टेहरा-टेहरी
- राजू आदिवासी, निवासी सेमरामेढ़ा
बरामद सामान:
- मादा हिरण का ताज़ा मांस
- 1 × 22 बोर राइफल
- 15 जिंदा कारतूस और 3 खाली कारतूस
- दो सागौन की सिल्लियां
- दो चारपहिया वाहन
वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। साथ ही, जप्त दोनों वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
यह कार्रवाई वन्य जीवन संरक्षण के प्रति विभाग की सतर्कता और अवैध शिकार रोकने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।