“भाजपा का बड़ा एक्शन – अनुशासनहीनों पर ‘सियासी सर्जिकल स्ट्राइक’, गरियाबंद से देवभोग तक बगावत करने वालों पर गिरी गाज…

BJP worker :

गरियाबंद। नगर निकाय चुनाव 2025 के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कड़ा प्रहार किया है। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने और अनुशासन भंग करने के मामले में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मा. किरण सिंह देव जी ने बड़ा फैसला लेते हुए गरियाबंद, राजिम, फिंगेश्वर और देवभोग के कई कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।

नगरपालिका परिषद् गरियाबंद
बागी प्रत्याशी का नाम,श्रीमती सुनीता झारिया,पुरूषोत्तम सिन्हा,श्रीमती रेखा सिन्हा,श्रीमती चन्द्रप्रभा सिन्हा,श्रीमती ओमिन कोठारी,नगर पंचायत राजिम;बागी प्रत्याशी का नाम,बलराम यादव,पुरूषोत्तम लालवानी,तुषार कदम,रवि निर्मलकर,शत्रुघन धीवर,नगर पंचायत देवभोग,बागी प्रत्याशी का नाम,पंकज ठाकुर,दिनेश ठाकुर,श्रीमती सरिता निषाद,मयुर भट्टर,महादेव पांडे,नगर पंचायत फिंगेश्वर,बागी प्रत्याशी का नाम,डॉ. हरीश कुमार हरीत,अरूण साहू,भीष्म साहू,शुभम जैन,बनी सोनवानी,रमलु टान्डेकर,हैप्पी सोनी,भाजपा ने यह कार्रवाई यह साफ संदेश देने के लिए की है कि संगठन के अनुशासन से समझौता नहीं किया जाएगा। पार्टी के भीतर बगावती तेवर अपनाने वालों को अब सख्त नतीजे भुगतने होंगे।

 

Related News