Bhilai Municipal Corporation Action : (रमेश गुप्ता) भिलाई: नगर पालिक निगम भिलाई ने बकाया किराया वसूली को लेकर सख्त रुख अपना लिया है। सोमवार को निगम की टीम ने वार्ड 17 स्थित आकाशगंगा परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 दुकानों को सीलबंद कर दिया। इन दुकानदारों द्वारा लंबे समय से बढ़े हुए किराए की राशि जमा नहीं की जा रही थी, जिसके बाद निगम ने उनके आवंटन को निरस्त कर सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया।
Bhilai Municipal Corporation Action : नोटिस के बाद भी नहीं जमा की गई राशि जानकारी के अनुसार, निगम ने व्यवसाय के लिए आकाशगंगा परिसर में दुकानें आवंटित की थीं, जिनका प्रतिमाह किराया निर्धारित है। शासन के नियमानुसार किराए में हुई वृद्धि के बाद सभी व्यवसायियों को बकाया राशि जमा करने के लिए बार-बार नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद, निर्धारित समय सीमा के भीतर किराया निगम के कोष में जमा नहीं किया गया। अंततः निगम प्रशासन ने इन दुकानों का आवंटन रद्द करने का कड़ा फैसला लिया।
आयुक्त के निर्देश पर संयुक्त टीम की दबिश
निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। निगम उपायुक्त डी.के. कोसरिया, जोन 1 के राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानों को सील किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि केवल आकाशगंगा ही नहीं, बल्कि निगम के अन्य व्यावसायिक परिसरों में भी किराया वसूली के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। यदि आवंटिती जल्द राशि जमा नहीं करते हैं, तो वहां भी इसी तरह की बेदखली की कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में शामिल रही बड़ी टीम
इस बड़ी कार्रवाई के दौरान राजस्व अधिकारी जे.पी. तिवारी, बेदखली प्रभारी विनय शर्मा, अनुरेखक उन्मेश साहू, सहायक राजस्व अधिकारी सुनील जोशी, प्रसन्न तिवारी, बसंत देवांगन, बेदखली सहायक प्रभारी हरिओम गुप्ता सहित बेदखली टीम के कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहा।