रायपुर। छत्तीसगढ़ में चर्चित भारतमाला मुआवजा घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने घोटाले में शामिल तीन पटवारियों को गिरफ्तार कर 7 दिन की रिमांड पर भेजा है। कोर्ट ने तीनों को 4 नवंबर तक EOW रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।
गिरफ्तार किए गए पटवारियों के नाम दिनेश पटेल, लेखराम देवगन और बसंती धृतलहरे हैं। EOW ने इन तीनों के खिलाफ कोर्ट में रिमांड के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया।



EOW की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने भूमाफियाओं के साथ मिलकर शासन को करोड़ों रुपए की चपत लगाई है। बताया जा रहा है कि इन पटवारियों ने गलत तरीके से खाता विभाजन (फर्जी बंटवारा) कर मुआवजे की राशि में भारी गड़बड़ी की है।
जांच एजेंसी को शक है कि इस घोटाले में और भी राजस्व अधिकारी व भूमाफिया शामिल हैं।
EOW की टीम अब इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क और घोटाले की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।