रायसेन। जिले के बेगमगंज में फॉरेस्ट विभाग की टीम ने ऑपरेशन ‘चेकबुड’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल के ड्रग तस्कर शारिक मछली के रिश्तेदार के ठिकाने पर छापेमारी की। वन विभाग ने प्यारे ठेकेदार के पुत्र और वन माफिया शकील अहमद तथा उसके भाई नवेद अहमद के फॉर्महाउस और फर्नीचर कारखाने से लाखों रुपये की सागौन लकड़ी जब्त की।
कार्रवाई के दौरान मोटे सागौन के कटे पेड़, सिल्लियां, पटिए, चिरान ट्रॉलियां, मिनी आरा मशीन और फर्नीचर बनाने के औजार बरामद किए गए। जब्त की गई लकड़ी और सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, आरोपी भाई पिछले 20 वर्षों से राहतगढ़ के जंगलों से सागौन की अवैध कटाई और तस्करी में शामिल थे। इन्हीं जंगलों से लकड़ी लाने में उपयोग की जाने वाली करीब पांच लाख रुपये मूल्य की एक क्वालिस जीप भी जब्त की गई है।
राजनीतिक संरक्षण के चलते आरोपी लंबे समय से बचते आ रहे थे, लेकिन हाल ही में डीएफओ के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त संदेश दिया है।
वन विभाग ने शकील पठान और नवेद पठान के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश में विभाग की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।