CBI की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए DIG

भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह अपने चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में ही रिश्वत की रकम ले रहे थे, तभी CBI की टीम ने दबिश देकर उन्हें मौके पर पकड़ लिया। मामला पंजाब का हैं।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप व्यापारी से जुड़े मामले में की गई। CBI की चंडीगढ़ इकाई ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया और गुरुवार को ऑपरेशन को अंजाम दिया। जल्द ही एजेंसी इस मामले पर आधिकारिक प्रेस नोट जारी कर सकती है। डीआईजी को विशेष अदालत में पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

राज्य में इन दिनों IAS और IPS अधिकारियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से माहौल गर्म है। हाल ही में एक अधिकारी के सुसाइड मामले के बाद अब यह गिरफ्तारी प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है।

सख्त छवि वाले अधिकारी की गिरफ्तारी से हड़कंप


हरचरण सिंह भुल्लर की पहचान एक सख्त और अनुशासित अधिकारी के रूप में रही है। वे ड्रग माफिया, संगठित अपराध और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मामलों में सख्त रुख के लिए जाने जाते थे। सूत्रों का कहना है कि CBI को शिकायत मिली थी कि वे हर महीने पांच लाख रुपए तक की रिश्वत ले रहे थे, जिसके बाद एजेंसी ने जांच शुरू की।

ड्रग माफिया के खिलाफ चलाया था अभियान


DIG भुल्लर ने अपने कार्यकाल के दौरान ‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’ अभियान के तहत 288 एफआईआर दर्ज कीं और 452 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने नशे की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने पर विशेष ध्यान दिया था। हालांकि अब उनकी गिरफ्तारी ने उनकी पूर्व छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *