प्रतापपुर। छत्तीसगढ़ सरकार में छात्राओं के लिए चल रही सरस्वती साइकिल योजना से आज शासकीय कन्या उच्च.माध्यमिक विद्यालय ट्राईवल प्रतापपुर की छात्राएं लाभान्वित हुई।
आज प्रतापपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने 250 छात्राओं को साईकिल वितरण किया। मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है। प्राचार्य भरत नाग ने स्कुल मे शिक्षकों की कमी और विद्यालय की मूलभूत सुविधा को पूरा कराने हेतु विधायक के नाम मंडल अध्यक्ष को पत्र भी सौपा और प्राचार्य भरत नाग ने बताया कि हमने नवाचार के तहत एक योजना शुरु की है जिसमे हमने छात्राओं के आई कार्ड मे एक बार कोर्ड लगाया है। जिससे बच्चों के विधायलय मे प्रवेश करते ही स्कुल के स्टॉफ के द्वारा प्रत्येक बच्चों का बार कोर्ड स्केन किया जाता है जिससे उनके अभिभावकों के पास मोबाइल के माध्यम से बच्चों के विद्यालय मे प्रवेश करने और विद्यालय से निकलने का मैसेज और टाईम पहोच जाता है। जिससे अभिभावको को बच्चे के विद्यालय पहोचने और विद्यालय से निकलने की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
सरस्वती साइकिल योजना के सायकल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतापपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगर पंचायत उपाध्यक्ष रजनी अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,अरविन्द जायसवाल,विनोद जायसवाल,शहादत हुसैन, विक्रम नामदेव,प्रशांत सिंह,ह्यद्वस्रष् अध्यक्ष आभा शुक्ला,अरविन्द जायसवाल राधा सिंह , उपस्थिति थे वही विद्यालय के प्रचार्य भरत नाग, स्टॉफ आर. के दुबे, बी. एन यादव, शकील अख्तर, मनी राम पटेल, अनिल साहू,निहारिका शर्मा, प्रभा गुप्ता, शशि पाठक, सुधा सिंह दुर्गावती, रेणुका कुशवाहा नेहा सिंह, गीता दुबे एवं स्कुल के छात्राएं अभिभावक उपस्थित थे।