Bhupesh’s birthday : भूपेश के जन्मदिन पर राष्ट्रपति से लेकर आम लोगो तक ने उन्हे दी बधाई

Bhupesh's birthday :

Bhupesh’s birthday भूपेश के जन्मदिन पर राष्ट्रपति से लेकर आम लोगो तक ने उन्हे दी बधाई

 

Bhupesh’s birthday रायपुर !   छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर राष्ट्रपति,उप राष्ट्रपति से लेकर आम लोगो तक ने बधाई दी। श्री बघेल को बधाई देने के लिए लोगो का उनके निवास पर दिनभर तांता लगा लगा।


CM बघेल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु,उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़,छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दूरभाष पर जन्मदिन पर बधाई दी,और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर श्री बघेल को जन्मदिन की बधाई दी।


विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत,छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलेजा,उप मुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव,श्री बघेल के मंत्रिमंण्डलीय सहयोगियों,विधायकों,रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के साथ ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा,आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरों के प्रभारी महानिदेशक डी.एम.अवस्थी,जनसम्पर्क एवं परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, संचालक जनसम्पर्क सौमिल चौबे समेत राज्य के प्रमुख अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ देकर उन्हे जन्मदिन की बधाई दी।


श्री बघेल को जन्मदिन की बधाई देने के लिए अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल राजेन्द्र नगर के बच्चे भी पहुंचे।श्री बघेल के साथ इन बच्चों ने जन्मदिन की खुशियाँ साझा की।श्री बघेल को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पूरे राज्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोग भी उमड़ पड़े थे।पुलिस को भारी भीड़ के चलते व्यवस्था बनाए रखने के लिए जूझना पड़ रहा था।


CM बघेल ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में जन्मदिन पर 150 फीट लंबा केक भी काटा। उनके जन्मदिन की खुशी में नगर निगम रायपुर महापौर एजाज ढेबर के मार्गदर्शन में बोंजेलो के बेकिंग और आइसिंग डिवीजन ने डेढ़ सौ फीट लंबा केक तैयार किया। केक के निर्माण में 65 लोग जुटे रहे। उन्होंने 24 घंटे कड़ी मेहनत कर यह 430 किलोग्राम का केक तैयार किया।

Chandrayaan-3 : चाँद पर भारत की जय हो : भारत की ‘चंदा मामा’ पर फतह, दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला बना एकलौता देश

इस लंबे केक में श्री बघेल की फ्लैगशिप योजनाओं को भी प्रदर्शित किया गया। मुख्यमंत्री की किसान हितैषी योजनाओं से लेकर हर वर्ग के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं को समेटने की कोशिश इसमें की गई।राजधानी के शहीद भगत सिंह चौक में श्रम कल्याण मंडल के पदाधिकारियों ने श्री बघेल को करी लड्डू से तौला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU