पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रायपुर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपने गिरफ्तार बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात की। चैतन्य को ED ने 22 जुलाई तक अपनी रिमांड पर ले रखा है। भूपेश बघेल के साथ उनकी बेटी और बहू भी मौजूद थीं।

प्रमुख बिंदु
- चैतन्य बघेल को ED के रायपुर कार्यालय के एक कमरे में पूछताछ के लिए रखा गया है।
- मुलाकात के बाद भूपेश बघेल रविवार रात दिल्ली रवाना हुए।
- शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश ने आरोप लगाया कि “नेताओं को जबरन फंसाया जा रहा है।”
- इस मामले में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भूपेश के साथ खड़े दिखे।
पृष्ठभूमि
चैतन्य बघेल को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रताड़ना बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
#BhupeshBaghel #ChaitanyaBaghel #EDRaids #Congress #RaipurNews