असम विधानसभा चुनाव की रणनीति पर कांग्रेस की अहम बैठक, भूपेश बघेल भी हुए शामिल


नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। भूपेश बघेल ने बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि असम कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में असम विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, प्रमुख चुनावी मुद्दों और आगामी कार्ययोजना पर मंथन हुआ।

कांग्रेस नेतृत्व की इस बैठक को असम विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है। पार्टी ने इस बैठक के जरिए आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *