रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का आज तीसरा दिन है। मेला स्थल पर राज्य की प्रमुख परियोजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसके साथ ही डिजिटल प्रदर्शनी में भी आगंतुक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
राज्योत्सव में हर दिन की तरह आज भी आम नागरिकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका भूमि त्रिवेदी अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगी। उनके साथ कलाकार महेंद्र चौहान एंड बैंड, पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले, सूफी गायक राकेश शर्मा और पारंपरिक फ्यूजन बैंड के कलाकार घनश्याम महानंद भी मंच पर प्रस्तुति देंगे।