Bhopal Politics : तिरंगा यात्रा को तमाशा बताने वाले फारूक अब्दुल्ला की ओछी मानसिकता

Bhopal Politics :

Bhopal Politics तिरंगा यात्रा को तमाशा बताने वाले फारूक अब्दुल्ला के बयान को केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ओछी मानसिकता बताया है. तोमर ने यह बात ग्वालियर में मीडियाकर्मियों के सवालों का जबाब देते हुए कही.

 

Bhopal Politics : भोपाल  !  मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. भाजपा ने चुनाव प्रबंधन समिति की कमान केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को सौंपी है. ऐसे में तोमर मध्य प्रदेश में भाजपा की सियासी फील्डिंग को चुस्त – दुरुस्त करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर अपने गृह नगर ग्वालियर में प्रवास के दूसरे दिन स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहे. कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने फारुख ओब्दुल्ला के तिरंगा यात्रा को तमाशा बताने वाले बयान पर क्या कहा, आप ही सुनिए..

Bhopal Politics इससे पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने पहुंचे थे. भाजपा से इस बार दो पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा और नारायण सिंह कुशवाह इसी सीट पर टिकिट की दावेदारी कर रहे हैं. दोनों ही नेता पूर्व में अपने बयानों के माध्यम से संगठन को अपने तेवर दिखा चुका हैं. लेकिन कार्यक्रम के दौरान दोनों के सुर बदले हुए थे. मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने एक सुर में कहा है कि संगठन जिसे टिकिट देगा, वे समर्पण भाव से उसके लिए काम करेंगें.

आपको बता दें वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा को ग्वालियर दक्षिण सीट पर संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इसके लिए भाजपा के तत्कालीन प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह ने भितरघात को जिम्मेदार ठहराया था. मीडियाकर्मियों ने जब इस बारे में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से उनकी प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि ग्वालियर दक्षिण सीट भाजपा की है और पिछला चुनाव मामूली अंतर् से हारे थे, लेकिन इस बार शानदार जीत दर्ज करेंगे.
Bhopal Breaking : छत्‍तीसगढ़ ने बढ़ाए कर्मचारियों के भत्ते अब मध्य प्रदेश सरकार पर बढ़ेगा दबाव

मध्य प्रदेश में चुनावी गहमागहमी हर रोज तेज हो रही है. भाजपा पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है, लेकिन फिलहाल कार्यकर्ताओं को तैयार करना उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद से जिस प्रकार से मूल कार्यकर्ताओं को नुक्सान हुआ है इससे वे नाराज हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU