भोपाल: मकर संक्रांति पर बैरसिया में पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 12 घायल

Bilaspur Breaking :

भोपाल, 15 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के बैरसिया थाना क्षेत्र में मकर संक्रांति के अवसर पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा 12 लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं तथा कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसा बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात ठाकुर लाल सिंह स्कूल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, विदिशा जिले के सिरोंज थाना क्षेत्र के अहिरवार परिवार के 15 सदस्य नर्मदापुरम में नर्मदा स्नान करने जा रहे थे। परिवार लोडिंग वाहन में सवार था, जो तेज रफ्तार में चल रहा था। सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडिंग वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा कई लोग वाहन के अंदर ही फंस गए।

मृतकों में लक्ष्मीबाई अहिरवार, बबली बाई, हरि बाई, दीपक अहिरवार तथा मुकेश अहिरवार शामिल हैं। घायलों में सूरज, विनीता, पुनीत, मोनिका, महक, नूरी बाई, लल्लू, प्रदीप तथा ज्योति का इलाज बैरसिया अस्पताल में चल रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार दो लोग भी घायल हुए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा, विधायक विष्णु खत्री तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे तथा घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।

बैरसिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन ने बताया कि हादसा लोडिंग वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ है। घायलों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया उनकी स्थिति ठीक होने के बाद शुरू की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *