Bhopal News : भोपाल में भी पानी हुआ जहरीला : कई इलाकों में मिला खतरनाक बैक्टीरिया, अलर्ट जारी

Bhopal News : इंदौर के बाद अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी जल संकट ने दस्तक दे दी है, जिससे शहरवासियों में दहशत का माहौल है। स्वच्छता के दावों के बीच, इंदौर में दूषित पानी से हो रही मौतों का मामला अभी थमा भी नहीं था कि भोपाल से आई सैंपल रिपोर्ट ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। नगर निगम द्वारा शहर के 250 इलाकों में कराई गई पानी की जांच में कई जगहों पर घातक बैक्टीरिया और संक्रमण की पुष्टि हुई है।

विशेष रूप से खानूगांव, बाजपेयी नगर और आदमपुर खंती जैसे क्षेत्रों के पानी के सैंपल टेस्टिंग में फेल पाए गए हैं। रिपोर्ट में पानी के भीतर खतरनाक सूक्ष्मजीवों के अंश मिले हैं, जो गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम ने इन प्रभावित इलाकों के जल स्रोतों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी करते हुए सलाह दी है कि वे पानी को उबालकर ही पिएं। शासन के इन आंकड़ों ने अब पूरे प्रदेश में पेयजल की शुद्धता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *