वर्षो पुरानी मांग अब जाकर हुई पूरी
सरायपाली। नगर के 2 वार्ड वासियों की वर्षो पुरानी मुक्तिधाम निर्माण की मांग अब जाकर पूरी हो रही है । वार्डवासियों को अभी वर्तमान में दाह संस्कार हेतु 3 किलोमीटर दूर पतेरापाली स्थित प्रमुख मुक्तिधाम जाना पड़ता है । वार्ड में ही मुक्तिधाम निर्माण हो जाने से वार्ड क्रमांक 1 , 2 व 15 के वार्डवासियों को अब नजदीक में ही अन्तिमसंस्कार के लिए जगह उपलब्ध हो जाने से वार्डवासियों में खुशी की लहर है ।
कल 4 जनवरी को नगर पालिका सरायपाली क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 01 एवं 02 के मध्य वीरेन्द्र नगर में वार्ड वासियों की वर्षों से बहुप्रतिक्षित मांग मुक्तिधाम निर्माण कार्य का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल , वार्ड क्रमाँक 02 के पार्षद श्रीमती हेमवती यादव , पार्षद गुंजन अग्रवाल ,पार्षद हितेश यादव ,पूर्व पार्षद जयप्रकाश यादव (जे.पी.) वार्ड क्रमाँक 01 पार्षद प्रतिनिधि खीरचंद बारी , वार्ड क्रमांक 01 के पूर्व पार्षद बिहारी चौहान एवं वार्ड क्रमाँक 01 व 02 के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में भूमिपूजन के साथ ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया । 1 माह के अंदर ही लाभान्वित वार्डवासियों को दाहसंस्कार की सुविधा मिलने लग जायेगी।