कोल एक्सपोर्ट के नाम पर 89 करोड़ की ठगी, भिलाई के दो कारोबारी गिरफ्तार – दो अब भी फरार

19 सितम्बर 2025, सुबह 10:03 बजे | छत्तीसगढ़

रायपुर। गुजरात के गांधीधाम निवासी एक व्यवसायी से करोड़ों की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। कोल एक्सपोर्ट के नाम पर भिलाई के चार व्यापारियों पर 89 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगा है। गुजरात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनमें से दो आरोपियों – संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल – को दुर्ग जिले के कुरूद से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि संदीप अग्रवाल और राखी अग्रवाल अभी फरार बताए जा रहे हैं।

पीड़ित व्यवसायी पवन मोर ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने कोक एक्सपोर्ट में निवेश का लालच देकर उनसे भारी-भरकम रकम ऐंठी। 8 फरवरी 2025 को उन्होंने गांधीधाम बी डिवीजन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे और लंबे समय से गुजरात पुलिस को इनकी तलाश थी।

जानकारी के अनुसार, 17 सितम्बर को गुजरात पुलिस की टीम ने कुरूद में छापा मारा। यहां दोनों आरोपी एक भाजपा नेता के रिश्तेदार के घर में छिपे हुए थे। आरोप है कि राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण गिरफ्तारी में देरी हुई।

इसके साथ ही यह भी सामने आया है कि आरोपियों पर गुजरात के अलावा अहमदाबाद, मुंबई और कोलकाता में लगभग 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का भी आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *