Bhilai Steel Plant उत्कृष्ट प्रदर्शन को बहाल रखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र ने रचा नया कीर्तिमान

Bhilai Steel Plant

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Steel Plant प्लेट मिल ने रचा नया कीर्तिमान

Bhilai Steel Plant भिलाई !  सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की प्लेट मिल अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को बहाल रखते हुए वित्त वर्ष 2024-25 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। प्लेट मिल ने पहली बार नाॅर्मलाईजिंग में 300 प्लेट का आंकड़ा पार किया। 05 अप्रैल 2024 को प्लेट मिल ने एक दिन में 304 प्लेटों की नाॅर्मलाईजिंग कर, 08 सितम्बर 2018 को दर्ज पिछले रिकाॅर्ड 241 प्लेटों की नाॅर्मलाईजिंग को पार किया।

उल्लेखनीय है कि नाॅर्मलाईजिंग एक ऐसी प्रक्रिया जिससे प्लेट की गुणवत्ता में कई गुना वृद्धि होती है। नाॅर्मलाईजिंग की प्रक्रिया में प्लेट की मोटाई की मुख्य भूमिका होती है। प्लेट मिल के महाप्रबंधक  शैलेंद्र वर्मा के नेतृत्व में नाॅर्मलाईजिंग टीम ने जबरदस्त योजना बनाकर, नया कीर्तिमान स्थापित किया। प्लेट मिल के महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री देबब्रत राय, महाप्रबंधक (विद्युत) श्री सी पद्मनाभन एवं महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री अनिल कुमार जैन ने टीम का मार्गदर्शन किया।

Korba Lok Sabha कोरबा लोकसभा सीट के लिए 19 को नामांकन का आखिरी दिन 

Bhilai Steel Plant रिकाॅर्ड प्रदर्शन में  अमलेन्दु मित्रा, श्री प्रवीण कुमार सिंह एवं  शैलेन्द्र मिश्रा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही महाप्रबंधक (आरसीएल)  सुधीर आर और उनकी टीम ने भी सहयोग प्रदान किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU