Bhilai News Today update : नौकरी लगाने के नाम पर एक करोड रूपये का धोखाधडी कर फरार , एक कानपुर दूसरा शक्ति जिले से गिरफ्तार

रमेश गुप्ता

नौकरी लगाने के नाम पर एक करोड रूपये का धोखाधडी…..

Bhilai News Today update भिलाई..नौकरी लगाने के नाम पर एक करोड रूपये का धोखाधडी कर फरार होने वाला 2 आरोपी को थाना छावनी पुलिस ने कानपुर एवं शक्ति से गिरफ्तार किया गया है ।

Bhilai News Today update नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार (भापुसे) ने बताया कि थाना छावनी में पीडिता के लिखित शिकायत पर अंकित कानपुर तथा नूतन सिंह कोरबा के द्वारा शासकीय नौकरी, चपरासी, एस आई, बैंक में कर्लक,विधुत विभाग, पुलिस विभाग व अन्य जगहों में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी से 34,16,006 रूपये का धोखाधडी कर फरार हो गये थे जिनके खिलाफ थाना छावनी में अपराध क्रमांक 413 / 2022 धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल शुरू कि गई ।

Bhilai News Today update सीएसपी छावनी प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपी अंकित सिंह के खाता स्टेटेमेंट के एनालाइज से 1 करोड रूपये का ट्रांजेक्शन मिला जिसमें 70 लाख रूपये ट्रांजेक्शन की पुष्टि हो चुकी तथा बाकि 30 लाख रूपये का ट्राजेक्शन संदेहास्पद है, जिसकी जांच पडताल जारी है।
धोखाघड़ी के आरोपियों को पुलिस ने कानपुर (उ.प्र.) और शक्ति (छ.ग.) से गिरफ्तार किया गया l

Bhilai News Today update इस कार्रवाई में दो टीमें बनाई गई जिसमें एक टीम सउनि अजय सिंह, आरक्षक अखिलेश मिश्रा को कानपुर भेजा गया जहां अंकित सिंह
को नवसरा कानपुर से हिरासत में लिया गया, उसी दिनांक समय को दूसरी टीम गठित दूसरी टीम जांजगीर-चांपा में प्र आरक्षक रामकृष्ण तिवारी एवं आरक्षक आकाश तिवारी द्वारा नूतन चौहान को हिरासत में लेकर थाना लाये गया जहां विस्तृत पूछताछ पर दोनो आरोपी अंकित एवं नूतन ने अपना अपराध कबूल किया। आरोपियो को गिरफ्तार कर *न्यायालय पेश किया गया ।

अन्य थाने में पहले भी है दर्ज अपराध* CSP प्रभात कुमार ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी अंकित सिंह के खिलाफ जिला कोरबा के बाल्को थाना में वर्ष 2019 में धारा 120बी, 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है, जिसमें पीडिता को झांसी में बैंक ऑफ बडोदा में नौकरी लगाने के नाम पर कुल 3,27,000 रूपये का धोखाधडी किया था ।

Bhilai News Today update दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ से जानकारी मिली कि इनके द्वारा ही जांजगिर चांपा के शक्ति में तथा कांकेर में वहां के भोले भाले लोगो को नौकरी लगाने के नाम पर रूपये एठ कर फरार हो जाते थे, जिस संबंध में पीडित पक्षो को तलब करवाकर संबंधित थानों को सूचित कर वहां भी इनके खिलाफ अपराध दर्ज कराई जाएगी।

1 thought on “Bhilai News Today update : नौकरी लगाने के नाम पर एक करोड रूपये का धोखाधडी कर फरार , एक कानपुर दूसरा शक्ति जिले से गिरफ्तार”

  1. Pingback: Rashifal 17 December 2022 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज शनिवार का दिन...जानिए - aajkijandhara

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU