Bhilai National Teacher Awareness अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पर मां अहिल्याबाई राष्ट्ररत्न मात्रशक्ति सम्मान का किया गयाआयोजन, देखिये VIDEO

Bhilai National Teacher Awareness

रमेश गुप्ता

Bhilai National Teacher Awareness अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पर मां अहिल्याबाई राष्ट्ररत्न मात्रशक्ति सम्मान का किया गयाआयोजन, देखिये VIDEO

Bhilai National Teacher Awareness भिलाई.. राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मां अहिल्याबाई राष्ट्ररत्न मात्रशक्ति सम्मान का आयोजन श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के शिवाजी भवन इंदौर में 5 मार्च को आयोजित किया गया।

Bhilai National Teacher Awareness अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, विश्व शांति समिति भारत एवं महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच की राष्ट्रीय संयोजिका के रूप में भारत के साथ मिलकर देश के लिए कार्य करने वाली भिलाई छत्तीसगढ़ निवासी सरस्वती धानेश्वर को श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के शिवाजी सभागार में आयोजित महिला दिवस के कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया है।

विदित हो कि माता अहिल्याबाई राष्ट्ररत्न मातृशक्ति सम्मान समारोह 5 मार्च 2023 के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से डाक्टर शैलेन्द्र कुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट अतिथि हरे राम वाजपेई अध्यक्ष हिंदी परिवार इंदौर एवं राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय महासचिव प्रभुलाल चौधरी द्वारा, विश्व शांति समिति भारत एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की निदेशक सरस्वती धानेश्वर को साहित्य सृजन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि सरस्वती धानेश्वर बिगत 12 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं, वहीं साहित्य सृजन के क्षेत्र में समय समय पर उनके आलेख एवं रचनात्मक कविताएं विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं, सरस्वती धानेश्वर एक समाजसेवी, लेखिका एवं कवियत्री भी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU