Bhilai MLA Devendra Yadav : एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शहरी कासिम अंसारी और जिला अध्यक्ष ग्रामीण दिव्यम पांडेय के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन
Bhilai MLA Devendra Yadav : मनेंद्रगढ़। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और एनएसयूआई नेताओं के गिरफ्तारी के विरोध में पूरे प्रदेश में कांग्रेस सड़कों पर है। जहा एक तरफ पुरे प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कल धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस के नेता थाना घेराव और जेल भरो आंदोलन कर रहे है।
वही भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने भी भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में पुरे प्रदेश में मोर्चा संभाल लिया है। प्रदेश के सभी जिलों में छात्र नेता कलेक्टरों से मुलाकात कर गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन सौंप रहें है।
जिले में भी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शहरी कासिम अंसारी और जिला अध्यक्ष ग्रामीण दिव्यम पांडेय के नेतृत्व में सैकडो की संख्या में छात्र नेताओं ने अपर कलेक्टर अनिल सिदार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शहरी कासिम अंसारी ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि बलौदा बाजार में घटी अप्रिय घटना में अपनी नाकामी को छुपाते हुए भाजपा सरकार द्वारा बिना किसी सबूत के एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र बंजारे, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है जो बेहद दुर्भागजनक हैं।
Korea Collector : 27 अगस्त से 22 अक्टूबर तक श्रम पंजीयन शिविर का आयोजन
Bhilai MLA Devendra Yadav : एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ग्रामीण दिव्यम पांडेय ने कहा कि गिरफ्तार हुए छात्र नेताओं विधायक एवं सतनामी समाज के निर्दोष युवाओं के साथ प्रदेश में एनएसयूआई संगठन कंधे से कंधा मिलाकर उनके हक की लड़ाई लड़ते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगा।