Bhilai Hareli Festival : विधायक रिकेश सेन ने महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ी गाने पर किया सुआ नृत्य

Bhilai Hareli Festival :

रमेश गुप्ता

Bhilai Hareli Festival :  MLA रिकेश सेन ने महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ी गाने पर किया सुआ नृत्य

 

 

Bhilai Hareli Festival :  भिलाई । हरेली पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाएं हरे रंग के ड्रेस कोड में नजर आईं, हरा रंग हरियाली का प्रतीक होता है और हरेली त्यौहार हरियाली को दर्शाता है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल एवं विधायक रिकेश सेन सहित सभी उपस्थित लोगों ने गेड़ी चढ़ हरेली त्यौहार का आनंद लिया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक रिकेश सेन ने महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ी गाने पर सुआ नृत्य कर उपस्थित महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के शुभ अवसर पर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन ने जिला भाजपा कार्यालय की केयर टेकर टिकेश्वरी जंघेल के नृत्य से प्रभावित होकर उन्हें एक नया मोबाइल सेट भेंट किया। साथ ही उनके परिवार को प्रधानमंत्री आवास दिलाने की घोषणा की। इतना ही नहीं विधायक ने उपस्थित सभी महिलाओं को भी उपहार वितरित किए।

Bhilai Hareli Festival : विधायक रिकेश सेन ने अपने संबोधन में कहा कि आज से छत्तीसगढ़ में त्यौहारों की शुरुआत हो गई है, आने वाले दिनों में राखी, तीजा सहित अन्य सभी त्यौहार धूमधाम से मनाया जायेगा। आज हरेली त्यौहार वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र के सभी वार्डों में पारंपरिक ढंग से सुबह से उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। विभिन्न वार्डों में आयोजित कार्यक्रमों में भी मैं सम्मिलित हुआ।

 

Bhilai Hareli Festival : विधायक रिकेश सेन ने महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ी गाने पर किया सुआ नृत्य

Bhilai Hareli Festival : गौरतलब हो कि वार्ड में आयोजित कार्यक्रमों में विधायक रिकेश सेन द्वारा लगभग 1 हजार गेड़ी का वितरण किया गया। जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हरेली त्यौहार कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, श्रीमती मिथिला खिचरिया, पुरूषोत्तम देवांगन, विनोद सिंह, विजय जायसवाल, उपासना साहू, प्रमोद सिंह, खिलावन साहू, वीरेंद्र साहू, गजानन, तिलक राज, शैलेंद्र शिंदे, एसएन सिंह, योगेश्वर सोनी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, जिला भाजयुमो अध्यक्ष अमित मिश्रा के आलावा कई पार्षद, विधायक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।