Bhilai Crime News : भिलाई : भिलाई के छावनी इलाके में इंसानियत को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां सड़क पर मिली एक नेक सलाह एक बुजुर्ग की मौत का कारण बन गई। बुधवार की शाम कैंप-2 लिंक रोड पर 66 वर्षीय बुजुर्ग विक्रम राय अपने साथी सुनील राय के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक युवक को लापरवाही से गाड़ी चलाते देख बुजुर्ग ने उसे टोक दिया और संभलकर चलने की नसीहत दी। यह छोटी सी समझाइश 19 साल के युवक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने बीच सड़क पर ही खूनी तांडव शुरू कर दिया।
आरोपी सुकांत उर्फ चिराग सोनकर ने बुजुर्ग का रास्ता रोककर उन पर ताबड़तोड़ घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। हमले की बर्बरता इतनी थी कि बुजुर्ग विक्रम राय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं बीच-बचाव करने आए उनके साथी सुनील राय को भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि, छावनी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए फरार आरोपी को महज कुछ ही घंटों में धर दबोचा। महज एक सलाह पर हुई इस हत्या ने सड़क पर बढ़ते आक्रोश (Road Rage) और युवाओं में घटते धैर्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।