Bhilai Crime News : फेसबुक के माध्यम से जान पहचान : भिलाई पढऩे आई युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Bhilai Crime News :

Bhilai Crime News :  थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि युवती ने 2023 में दर्ज कराई थी शिकायत

पीडि़ता से प्यार करने और शादी करने का प्रलोभन देकर भिलाई में लगातार शारीरिक संबंध

 

Bhilai Crime News :  भिलाई. पढऩे आई युवती को शादी करने का झांसा देकर बलात्कार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला भिलाई भट्ठी थाना क्षेत्र का है। पीडि़त युवती की शिकायत के एक साल बाद आरोपी युवक पुलिस पकड़ में आया है। थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि युवती ने 2023 में शिकायत दर्ज कराई थी।

उसने बताया था कि वह पढ़ाई करने के लिए भिलाई आई और भिलाई में रहकर पढ़ाई कर रही थी भि लाई में रहने के दौरान फेसबुक के माध्यम से आरोपी दिनेश कुमार मंडावी, पिता स्वर्गीय छन्नू लाल मंडावी, उम्र 34 वर्ष ग्राम बेलरगोंडी बालोद जिला निवासी से जान पहचान हुई।

Related News

आपस में बातचीत करने के दौरान आरोपी द्वारा पीडि़ता से प्यार करने और शादी करने का प्रलोभन देकर भिलाई में लगातार शारीरिक संबंध बनाया गया। पीडि़ता द्वारा शादी करने कहने पर आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। संपर्क तोड़कर फोन को बंद कर दुर्ग से 200 किलोमीटर दूरी पर ग्राम खडगांव जिला कांकेर में अपने परिचित रिश्तेदार के यहां छिपकर रहता था।

Jagdalpur : बूथ में सांसद महेश कश्यप ने लोगो को दिलाई भाजपा की सदस्यता

Bhilai Crime News :   थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि सूत्रों से पुलिस को आरोपी के ठिकाने का पता चला। जिसके बाद जवान पहचान छुपाकर ठेकेदार और सुपरवाइजर के रूप में जाकर आरोपी की पहचान की। उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्यवाही में सउनि प्रमोद सिंह, आरक्षक बालेन्द्र द्विवेदी, युगल देवांगन की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related News