Bhilai Breaking : कॉलेज की पार्किंग से डुप्लीकेट चाबी के द्वारा मोटर सायकल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश…. पढ़े पूरी खबर

Bhilai Breaking :

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking :  नंबर चेंज कर दूसरे जिले में बेचा करते थे चोरी का वाहन

सुपेला पुलिस ने सरगना समेत 05 आरोपियों के कब्ज़े से 11 नग दो पहिया वाहन किया बरामद

Bhilai Breaking :  भिलाई.. कॉलेज की पार्किंग से  डुप्लीकेट चाबी से मोटर सायकल चोरी कर गाड़ी नंबर चेंज कर दूसरे जिले में ले जाकर गाड़ी बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सुपेला पुलिस ने सरगना सहित 05 आरोपियों के कब्ज़े से कुल 11 नग दो पहिया वाहन अनुमानित कीमत 10,00,000/- रूपये का बरामद किया है l

आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि चौकी स्मृति नगर अंतर्गत शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के पार्किंग से लगातार मोटर सायकल चोरी के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर टीम बनाकर चौकी में पंजीबध्द सभी मोटर सायकल चोरी के मामलो का बारीकी से अवलोकन कर CCTV फुटेज एवं लोकल मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओ पर मुख्य आरोपी आकाश चौबे को पकड़ा गया जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर काफी गोल मोल जवाब देने के बाद बताया कि वह शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में सिक्युरिटी गार्ड का काम करता है !

Related News

जिसे पार्किंग एरिया के बारे में पूरी जानकारी है जिन्होंने अपने अन्य साथी सतीश सिन्हा (एम्बुलेंस चालक), अजय चौहान मिलकर योजना बनाये कि पार्किंग एरिया में सैकड़ो गाडी कड़ी रहती है, शंकराचार्य अस्पताल के स्टाफ होने के कारण कोई हम पर शक नही करेगा योजनाबध्द तरीके से आकाश चौबे एवं उसके साथी मिलकर पार्किंग में खडी मोटर सायकल का लॉक तोड़कर चोरी कर ले जाते थे एवं अपने जान पहचान वालो को सस्ते दामो में बेच देते थे।

इस प्रकार उक्त आरोपियों द्वारा करीब 08-09 माह में 11 नग मोटर सायकल चोरी किये है जिसमे से 05 गाड़ियों की बिक्री कर चुके थे, 03 गाडी उमेश कुमार साहू ग्राम राहुद जिला बालोद, 02 गाडी सूरज साहू ग्राम देवपुरा गंडई जिला खैरागढ़ के पास बिक्री किये थे जिनके कब्जे से बरामद किया गया है। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से चौकी स्मृति नगर के कुल 07. प्रकरणों में (अपराध क्र.-365/24, 733/24, 821/24, 907/24, 940/24, 944/2024, 673/24) 11 नग मोटर सायकल जप्त किया गया है।

 

Bhilai Breaking : प्रकरण में आरोपियों द्वारा गिरोह बनाकर संगठित होकर वाहन चोरी करना पाये जाने से धारा 112 बीएनएस जोड़ा गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा उपस्थित थे lसम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी स्मृति नगर के स.उ.नि. उत्तम कुमार साहू, प्र.आर. मोह. अहफाज़ खान, रामकृष्ण सिन्हा, हरीश सिंह, डेरहा राम साहू आर. तुषार, सविन्दर, क मी नारायण, जय नारायण, आत्मानंद, राकेश निर्मलकर, संतोष सोनी, कौशलेन्द्र, सय्यद शाहनवाज़ म.आर. मीरा वर्मा का योगदान सराहनीय रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों में –

 

Narcotics Control Bureau : मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के बडे रैकेट का भंडाफोड़, अब तक प्रमुख सरगना समेत 8 गिरफ्तार….देखे VIDEO

 

1. आकाश चौबे उम्र 23 साल साकिन परपोडी जिला बेमेतरा

2. सूरज साहू उम्र 22 साल साकिन देवपुरा गंडई जिला केसीजी

3. उमेश कुमार साहू उम्र 25 साकिन ग्राम राहुद थाना रनचिरई जिला बालोद

4. सतीश कुमार उम्र 27 साल साकिन ग्राम राहूद थाना रनचिरई जिला बालोद

5. अजय चौहान उम्र 23 साल साकिन इरईखुर्द जिला राजनांदगांव निवासी शामिल है l

Related News