Bhilai Breaking : ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर का समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंप गई थी प्रतियोगिता की मेजबानी,इनडोर स्टेडियम के लिए एक करोड़ रुपये अनुदान देने की घोषणा

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking : प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ बल परेड ग्राउंड के प्रांगण में संपन्न हुआ ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर का समापन समारोह

All India Police Weightlifting Cluster

Bhilai Breaking :  भिलाई .. ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स बोर्ड नई दिल्ली द्वारा प्रथम ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर (वेटलिफ्टिंग, योग और पावरलिफ्टिंग) 2024-25 प्रतियोगिता की मेजबानी छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंप गई थी। जिसमे प्रतियोगिता का आयोजन 23 सितंबर से 27 सितंबर तक प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ बल भिलाई जिला दुर्ग में किया गया। जिसमें देश के सभी राज्यों की पुलिस एवम केंद्रीय पुलिस संगठनों के 1200 से अधिक प्रतिभागी भिलाई पहुंचे। जिसका समापन समारोह 27 सितंबर को प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ बल परेड ग्राउंड के प्रांगण में संपन्न हुआ।

समापन समारोह विष्णु देव साय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य अध्यक्षता, टंक राम वर्मा खेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विजय बघेल सांसद दुर्ग एवं गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।

सर्वप्रथम मुख्यमंत्री के द्वारा टीम प्रबंधकों एवं खेल प्रतियोगिताओं के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया । तत्पश्चात मंच पर उपस्थित होकर प्रतिभागी टीमों का मार्च पास्ट देख उत्साहवर्धन किया।

Related News

Bhilai Breaking :  तत्पश्यात विवेकानंद सिन्हा,(आयोजन सचिव ) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ बल द्वारा स्पर्धा आयोजन के संक्षिप्त परिचय देकर मिनी इंडिया भिलाई में प्रथम अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स क्लस्टर का आयोजन के बारे में बताकर, शारीरिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के लिए खेल के योगदान के बारे में बताया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली प्रतिनिधि श्रीमती विनीत शर्मा के द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं खेलों के दौरान उनके उत्साह और खेलों में बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बात कर आभार व्यक्त किया।

 

तत्पश्चात छत्तीसगढ़ पुलिस के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है, प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024 25 खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराने का अवसर मिला और हम उसमें सफल हुए जिसके लिए आयोजनकर्ताओं खेल अधिकारियों, कोच तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों का हार्दिक बधाई देकर, खेल भावना उसके प्रति समर्पण अनुशासन और मेहनत से प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

टंक राम वर्मा खेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद की आयोजन से अच्छे स्वास्थ्य, अनुशासन का विकास होता है, उन्होंने कहा कि – “खेल में हम मान ले तो हार है और ठान ली तो जीत है” , यह कहकर उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरस्कार वितरण एवं स्मारिका का विमोचन कर अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में हम खेलों के अधोसंरचना को बेहतर करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं ,सभी जवानों के द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन कर , सुंदर आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस और भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड को धन्यवाद एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर प्रतियोगिता के विधिवत्त समापन की घोषणा की।

तत्पश्यात सांस्कृतिक कार्यक्रम अबूझमाड़ मलखंब की शानदार प्रस्तुति के हैरततगेज प्रदर्शन देखने को मिले। एवम छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला एवं पुरुष की संयुक्त ” बैग पाइपर म्यूजिक बैंड” के द्वारा प्रस्तुति देखने को मिली जिसमें सिर्फ पुरुष के साथ-साथ पुलिस की महिलाएं भी शामिल थी।

कार्यक्रम अंतिम पड़ाव में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सेनानी प्रथम वाहिनी द्वारा आभार ज्ञापन किया गया एवम कार्यक्रम के अंत में फायर शो का आनंद लिया ।

प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन अशोक जुनेजा पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ की अध्यक्षता में किया गया।

 

प्रतियोगिता के समापन समारोह में विवेकानंद, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छसबल नक्सल ऑप. एसआईवी, एस.आर.पी. कल्लूरी, भा.पु.से, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आनंद छाबड़ा, ओ.पी.पॉल पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक, अजय यादव पुलिस महानिरीक्षक, श्रीमती नेहा चंपावत भा.पु.से. सचिव, गृह एवम पुलिस विभाग, शेख आरिफ हुसैन, भा.पु.से., पुलिस महानिरीक्षक, बी. एस.ध्रुव पुलिस महानिरीक्षक, सत्य नारायण राठौर, आयुक्त दुर्ग संभाग, रामगोपाल गर्ग, भा.पु.से., पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दीपक झा, भा.पु.से., पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, डी.श्रवण, भा.पु.से., उप पुलिस महानिरीक्षक IPS मयंक श्रीवास्तव, छसबल,सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर दुर्ग , संतोष सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर, राजेश कुकरेजा सेनानी/खेल अधिकारी, प्रथम वाहिनी छसबल, जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं प्रफुल्ल ठाकुर, सेनानी 4थी वाहिनी छसबल उपस्थित रहे।

Raipur Municipal Corporation : चार सूत्रीय मांगों को लेकर रायपुर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी द्वारा बूढ़ा तालाब इनडोर स्टेडियम तक निकाली गई रैली

Bhilai Breaking :  उपरोक्त समापन समारोह कार्यक्रम में समिति के सदस्य श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, सुखनंदन राठौर,सबा अंजुम असद खान , संदीप मोरे, शिव कुमार निषाद, सत्य प्रकाश तिवारी, निलेश द्विवेदी, जय लाल मरकाम, राकेश सिंह एवम अन्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण के द्वारा इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में दिन-रात लगन एवं मेहनत से कार्य कर सफल बनाया।

Related News