Bhilai Breaking : हजारों भक्तों के साथ भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भव्य कावड़ पद यात्रा की शुरूआत की, अरुण वोरा पूर्व विधायक दुर्ग के द्वारा रास्ते में किया गया यात्रा का स्वागत 

Bhilai Breaking :

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking : जय-जय महाकाल, हर हर महादेव के जयकारे के साथ निकाली गई कांवड़ यात्रा 

 

 

Related News

Bhilai Breaking : भिलाई। भिलाई और पूरे छत्तीसगढ़ की जनता, किसान, मजदूर, आम नागरिकों के हित और विकास के साथ ही सभी के सुख-शांति खुशहाली और समृद्धि की कामना लेकर सोमवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भव्य कावड़ पद यात्रा की शुरूआत की। हजारों भक्तों के साथ जय-जय महाकाल, हर हर महादेव के जयकारे के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई है।

सबसे पहले सुबह करीब 530 बजे विधायक  यादव शिवनाथ नदी के तट पर पहुंचे. पवित्र शिवनाथ नदी दुर्ग में स्नान किये । शिवनाथ तट पर स्थित शिवालय में भगवान शंकर की आराधना की। शिवलिंग में दूध और जल से महाअभिषेक किया गया। इसके बाद संकल्प लेकर देवबलौदा स्थित भोलेबाबा की प्राचीन मंदिर में जल चढ़ाने के लिए भक्तों के साथ पैदल कांवड़ में जल लेकर निकले।

 

इस बार 1 हजार से अधिक महिलाएं पुरुष व युवा साथी भी कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। नंगे पैर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव हजारों भक्तों के साथ अपने कांवड़ में शिवनाथ का जल लेकर यात्रा कर रहे है। कांवड़ यात्रा का पूरे शहर भर में जगह-जगह पर हर चौक में भव्य स्वागत किया गया। शिवनाथ नदी के निकलने के बाद गंजपारा चौक में सैकड़ों भक्तों ने कांवड़यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। फल-जूस आदि वितरण किए। डीजे की धुन में हर हर महादेव,मेरा भोला है भंडारी जैसे भक्तिगीत में भक्त झूमते नाचते यात्रा कर रहे ।

 

दुर्ग महापौर और पूर्व विधायक अरुण वोरा हुए शामिल

Chattisgarh : बस्तर के पत्रकारों की नि:शर्त रिहाई की जाए : नितिन चौबे

 

Bhilai Breaking : यात्रा सुबह दूर के शिवनाथ नदी से निकली उसके पश्चात अरुण वोरा पूर्व विधायक दुर्ग के द्वारा रास्ते में यात्रा का स्वागत किया गया तत्पश्चात दुर्ग महापौर धीरज बागलिवार के द्वारा स्वागत किया गया और वह दुर्ग से सेक्टर 9 तक विधायक देवेंद्र यादव के साथ चले ।

Related News