Bhilai Breaking : पुरानी भिलाई ,नंदिनी व कुम्हारी की दुकान ज्वेलरी शॉप में घटित नकबजनी के मामलों में 2 गिरफ्तार एक फरार, तकरीबन 2.50 लाख रूपये की चोरी गई मशरूका बरामद, देखिये Video

Bhilai Breaking :

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Breaking घेराबंदी कर कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया

Bhilai Breaking भिलाई..पुरानी भिलाई, नंदिनी व कुम्हारी में दुकान एवं ज्वेलरी शॉप में घटित नकबजनी के मामलों में 2 गिरफ्तार एक फरार पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तकरीबन 1.5 कि.ग्रा. चांदी के जेवरात, 08 ग्राम सोने के जेवरात व नगदी रकम तकरीबन 02.50 लाख रूपये की चोरी गई मशरूका बरामद किया गया है। इन चोरों के द्वारा शटर की साईड पट्टी को रॉड से फैला कर अन्दर घुसकर नकबजनी की घटना को देते थे अंजाम।घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज के आधार पर सुनिश्चित हुई आरोपियों की पहचान । पुलिस ने इन लोगों के विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है l

https://jandhara24.com/news/152285/breaking-news-rahul-gandhi-will-visit-wayanad-for-the-first-time-today-after-losing-the-membership-of-parliament-know-what-will-be-special/

Bhilai Breaking आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ अभिषेक पल्लव लाइव पूछताछ के दौरान पकड़े गए संजय चौहान से पूछा चोरी क्यों करते हो उसने कहा उसके पिताजी को पैरालाइसिस हो गया है इस वजह से इस काम में लगा इसके अलावा एसपी ने चोरों से पूछा दुकानदारों से की क्या अपील करोगे पकड़े गए आरोपी संजय चौहान ने दुकानदारों से दुकानों में अच्छी क्वालिटी का कैमरा लगाएं एवं दुकान के बाहर गार्ड रखें इसके अलावा पुलिस को भी वर्दी में गस्त करने की बात कहीं एसपी ने तत्काल आदेश दिया कि रात की गस्ती वर्दी में करें ताकि अपराधियों के डर बना रहे हैं l

Rajnandgaon : अंबागढ़ चौकी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों की सौगात

Bhilai Breaking घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि 21 मार्च को प्रार्थी गुरूदयाल मसंद निवासी एलआईजी-1/260 हाउसिंग बोर्ड कालोनी कुम्हारी ने थाना कुम्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराई जी.ई. रोड ग्रामीण बैंक के पास इसकी दुकान है जो कि दिनांक 20 मार्च को अपने दुकान का रात्रि 09 बजे शटर में ताला लगाकर घर चला गया था। 21मार्च को सुबह 09:00 बजे दुकान खोलने आया तो देखा दुकान का शटर साईड से पट्टी के पास से उखडा हुआ था शटर खोलकर अंदर जाकर देखा तो गल्ला में रखा 01 नग सोने की टूटी हुई अंगुठी एवं कुछ चांदी के सिक्कों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है
कर विवेचना में लिया गया।

01 अप्रैल को प्रार्थी अरविन्द कुमार उमरे निवासी ग्राम शिवपुरी जामुल ने थाना नंदिनी नगर में रिपोर्ट दर्ज

Bhilai Breaking कराया कि इसकी ग्राम मुरमुन्दा में सुहानी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है । 28 मार्च के रात्रि 10 बजे अपने दुकान के शटर में ताला लगाकर घर चला गया था । 29 मार्च को सुबह 10:00 बजे दुकान में काम करने वाली नेहा पटेल ने फोन करके बताया की उसके दुकान की दीवार में बड़ा से गोलाकार छेद हो गया है तब जाकर देखा तो दुकान के काउन्टर एवं गल्ले में रखे रूपये-पैसे को चेक किया तो आर्टिफिसियल ज्वेलरी, चांदी के बने पूजा के सामान करीबन 100 ग्राम, नगदी रकम 3000रूपये, इलेक्ट्रानिक तराजू एवं सीसीटीवी डीवीआर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।

Bhilai Breaking  28 मार्च को प्रार्थी रोहित कुमार देवांगन निवासी गायत्री नगर भिलाई 3 ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई की सिरसा गेट के पास इसकी विश्वास ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी की दुकान है जिसे 27 मार्च को रात्रि 9 बजे दुकान में ताला बंद करके अपने घर चला गया था। 28 मार्च को सुबह 05:20 बजे भाई परदेशी राम देवांगन ने बताया कि इनके दुकान का शटर टुटा हुआ है तब वह अपने लड़के के साथ दुकान पहुँच कर देखा तो दुकान के साईड का शटर टुटा हुआ था।

दुकान के अंदर जाकर देखा तो सामान फैला हुआ था रेक में रखे चांदी का आभूषण चुड़ी, अंगुठी, बिछिया, ताबीज, गले का चैन, अकोड़ा वजनी करीबन 01.25 कि.ग्रा., सीसीटीवी डीवीआर एवं इलेक्ट्रानिक तराजू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया डीएसपी राजीव शर्मा ने बताया कि ज्वेलरी दुकान के आसपास क्षेत्रो के करीबन 150 सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के अवलोकन पर 02 संदेहियों को चिन्हाकित किया गया एवं फुटेज से प्राप्त संदेहियों के हुलिये के आधार पर संजय कुमार चौहान निवासी दुर्गा मंदिर के पास चंदनडीह,रायपुर, को घेराबंदी कर कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया प्रारंभिक पूछताछ पर अपने साथी दीपक राजपूत के साथ मिलकर उक्त ज्वेलरी शॉप में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार.किया!

Bhilai Breaking  चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात को आपस में बांट लेना कुछ जेवरात को अपने पास रखे होना और कुछ जेवरात को अपने साथी सूर्योत्तम सिंदूर निवासी रामनगर, कुम्हारी के माध्यम से गिरवी रखवा कर रकम प्राप्त कर लेना घटना में सायकल दीपक के हिस्से के जेवरात, सीसीटीवी डीवीआर एवं इलेक्ट्रानिक तराजू दीपक राजपूत के पास होना बताया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी गई मशरूका सोने चांदी के जेवरात बरामद कर जप्त किया गया।

जेवरात गिरवी रखने वाले सूर्योत्तम सिंदुर को पकड़ कर उसकी निशानदेही पर टिटलागढ उडीसा से चोरी गई मशरूका सोनी-चांदी के जेवरात गिरवी रखे स्थान से बरामद कर जप्त किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपी दीपक राजपूत निवासी रामनगर, कुम्हारी का पता-तलाश किया गया पता नहीं चला जिसकी
पतासाजी के प्रयास किये जा रहें है । आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ,एडिशनल एसपी अनंत साहू ,सीएसपी आशीष बंछोर , टीआई संतोष मिश्रा, मनीष शर्मा ,एस के सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे l

Bhilai Breaking  उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि शमित मिश्रा, प्र0आर0 सत्येन्द्र मढरिया, विजय शुक्ला, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, डी प्रकाश, रिन्कू सोनी, नितिन ठाकुर, भावेश पटेल, राकेश कुमार, अमित दुबे, थाना पुरानी भिलाई से प्र.आर. राजेश साहू, थाना नंदिनी से सउनि बेनी सिंह राजपूत व थाना कुम्हारी से सउनि मानसिंह सोनवानी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU