Rajnandgaon : कोटना के माध्यम से गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी उपलब्ध करा रहे लोग

Rajnandgaon :

Rajnandgaon कोटना के माध्यम से गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी उपलब्ध करा रहे लोग

Rajnandgaon राजनांदगांव। कोटना के माध्यम से भरी गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए संस्कारधानी के लोग पानी की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं। गर्मी के दिनों में पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था बनाने को लेकर जैनम बैद की पहल रंग ला रही है। शहर के विभिन्न इलाकों के लिए लगभग 100 कोटना का वितरण जैनम बैद व उनकी टीम द्वारा किया जा चुका है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के दक्षिण मंडल अध्यक्ष जैनम बैद ने बताया कि ग्रीष्मकाल में पशु-पक्षियों को पानी उपलब्ध हो सके इस व्यवस्था के लिए शहर के लोगों के साथ मिलकर प्रयास जारी है।

https://jandhara24.com/news/152285/breaking-news-rahul-gandhi-will-visit-wayanad-for-the-first-time-today-after-losing-the-membership-of-parliament-know-what-will-be-special/
Rajnandgaon जैनम ने कहा कि, गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए पानी की कमी एक बड़ी मुसीबत साबित होती है। पानी के स्त्रोत सूख जाते हैं। ऐसे में पशु-पक्षी पानी के लिए भटकते रहते हैं। इन्हें बचाने यह पहल जरुरी हैं। उन्होंने बताया कि पानी रखने के लिए एक कोटना की कीमत लगभग 250 रुपए है। मात्र सौ रुपए के अंशदान के साथ लोग इसे प्राप्त कर सकते हैं। शेष भुगतान जैनम खुद कर रहे हैं।

Kisan Congress धान खरीदी पर आपत्तिजनक बयान को लेकर किसान कांग्रेस ने फूंका अजय चंद्राकर का पुतला
Rajnandgaon उन्होंने बताया कि शहर के लगभग हर हिस्से से लोग सामने आये जिन्हें लगभग 100 कोटना का वितरण किया जा चुका है। लोग स्वस्पूर्ण इस अभियान से जुड़ रहे हैं और पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था बनाने कोटना ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 17 मार्च से कोटना बाटना शुरू किया गया है और अब तक इसकी मांग जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक पीयूष वर्मा, अमन हुंका, नितिन कुमार, सुरेश सिन्हा, आशीष जैन, धवल कोठारी, सौरभ यादव, संतोष लोढ़ा, पूनम साहू, शिवा महोबिया, सीता ओस्तवाल, पीयूष बैद, गौरव पारख, सौरब अग्रवाल, जैकी सोनकर कोटना ले जा चुके हैं और गौमाता व पक्षियों की सेवा में अनवरत लगे हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU