(Bhilai Breaking) ईडी की कार्रवाई से हड़कंप : विधायक देवेन्द्र के समर्थन में बिछ गए गद्दे-तकिए, समर्थकों की जिद जब तक रहेगी ईडी डटे रहेंगे सभी

(Bhilai Breaking)

रमेश गुप्ता

(Bhilai Breaking) विधायक देवेन्द्र के समर्थन में बिछ गए गद्दे-तकिए


(Bhilai Breaking) भिलाई। प्रदेश भर में ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है तो भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर-5 स्थित निवास पर सोमवार को अलग ही नजारा दिखा। विधायक देवेन्द्र क निवास पर ईडी के छापे की खबर फैलने के बाद समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।

https://jandhara24.com/news/143377/if-you-will-eat-coal-brokerage

(Bhilai Breaking)  ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ ही समर्थकों ने विधायक निवास के सामने डेरा डाल दिया। हवन कर ईडी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी की। ईडी की कार्रवाई के बीच किसी नेता के घर पर इस प्रकार का नजारा संभवत: पहली बार देखा गया।

(Bhilai Breaking)  बता दें सोमवार को सुबह से ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी ने रेड की। भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर-5 व हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर भी ईडी ने रेड की। छापे के बाद विधायक देवेन्द्र यादव की पापुलैरिटी का ऐसा नजारा देखने को मिला जो शायद ही कहीं देखा गया हो।

(Bhilai Breaking)  सैकड़ों की संख्या में समर्थक विधायक निवास के सामने पहुंच गए। महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंची और ईडी की कार्रवाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की। भिलाई नगर विधायक के समर्थन में दिनभर वहीं डटे रहे।

(Bhilai Breaking)  हवन में डाली आहूति, ईडी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना

(Noise pollution) परीक्षाओं के चलते 30 जून तक ध्वनि विस्तारक यंत्र रहेंगे प्रतिबंधित
विधायक निवास के सामने एक समय ऐसा भी आया जब समर्थकों ने हवन करना शुरू कर दिया। समर्थकों ने हवन कुंड में आहुतियां देते हुए ईडी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। इस दौरान समर्थक नारेबाजी भी करते दिखे। दिनभर चले इस विरोध प्रदर्शन के दौरान समर्थकों ने यहीं पर अपने खाने व रहने का प्रबंध भी कर लिया।

समर्थकों की मांग है कि जब तक ईडी की विधायक निवास से बाहर नहीं निकलता वे भी वहां से नहीं हटेंगे। स्थिति को देखते हुए जिले क पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव ने सुरक्षा के लिए जवानों की पूरी फौज तैनात कर दी है।

(Bhilai Breaking)  गद्दे व तकिए से लेकर खिचड़ी और हलवा तक

विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थक यहीं पर नहीं रुके बल्कि रातभर वहीं रहने का निर्णय ले लिया है। इसके लिए बड़ा सा टेंट बना दिया गया है। गद्दे व तकिए से लेकर रात को रुकने का सारा प्रबंध कर लिया है। समर्थकों ने अपने खाने के लिए यहां खिचड़ी व हलवे का भोग भी बनाया है।

विधायक देवेन्द्र यादव की समर्थकों को भीड़ को देखकर कहा जा सकता है कि ईडी की छापे कहीं आगे विधायक की पापुलैरिटी है जो भिलाई में आज दिख गई। पूरे दिन कहीं भी तनाव पूर्ण स्थिति नहीं बल्कि विधायक के समर्थक शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU