Bhilai Breaking विजय पासवान : हत्या के 3 संदेहियो को पुलिस ने लिया हिरासत में.. खुलेआम भारी बाजार में हुई थी हत्या..

Bhilai Breaking

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Breaking  हत्या के 3 संदेहियो को पुलिस ने लिया हिरासत में

 

Bhilai Breaking  भिलाई। रविवार की रात को मिनीमाता नगर में सरेबाजार धारदार हथियार से युवक की गर्दन रेत कर फरार हुए संदेहियों को खुर्सीपार थाने की पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया। संदेहियों के नाम भूषण साहू, जुगुनू और सुमित बताए जा रहे हैं। इन सभी से सघन पूछताछ जारी है। वही इस मामले में को लेकर भाजपा के लोगों ने थाने में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करती रही l

 

कैसे दिया वारदात को अंजाम

Bhilai Breaking  बताया जा रहा है कि यह वारदात रविवार की रात तकरीबन 9 बजे की है। जब मिनीमाता नगर खुर्सीपार में विजय पासवान 22 पिता रामदेव पासवान नंदगहया पारा दुर्गा मंदिर के पास का भूषण साहू, जुगुनू और सुमित के साथ किसी पुराने झगड़े को लेकर कहा सुनी हो रही थी। इसी दरम्यान भूषण साहू ने चाकू निकाला और विजय की गर्दन पर एक वार कर दिया। इससे पहले कि विजय कुछ बोल पाता उसकी गर्दन से खून का फव्वारा फूट पड़ा। अपने घाव को दबाए हुए वह घर की ओर भागा। इधर वारदात को अंजाम देकर संदेही भी मौके से फरार हो गए।

घायल विजय पासवान को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जिसे डॉक्टर्स ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया।

 

उप पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बनाई कई टीमें

 

Bhilai Breaking  सरे बाजार हुई इस हत्या की घटना की गंभीरता को देखते हुए रामगोपाल गर्ग, भापुसे, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग ने तत्काल पृथक-पृथक टीमें गठित की। दोनों ही अफरों ने टीम को आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसमें अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग तथा अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आशीष बंछोर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी ने विभिन्न टीमें गठित की । इनको तमाम जगहों पर भेजा गया।

कुछ ही घंटों में संदेही हिरासत में

Bhilai Breaking  अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने में माहिर दुर्ग पुलिस ने आदेश मिलने के महज कुछ ही घंटों में संदेहियों भूषण साहू, जुगुनू और सुमित को हिरासत में ले लिया पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की भाभी के साथ मृतक विजय पासवान का अवैध संबंध था। आरोपी भूषण साहू के भाई और भाभी का तलाक हो गया था, जिसके चलते आरोपी भूषण साहू ने साल 2016 में मृतक विजय पासवान से मारपीट की थी और ख़ुर्शीपार थाने में मामला दर्ज कराया था। इसे लेकर लगातार दोनों के बीच झगड़ा लड़ाई होती रहती थी। रविवार की रात आचनक उसने धारदार हथियार से विजय का गला रेत दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।

अभियान में इनकी भी रही विशेष भूमिका

 

Kapalbhati Pranayama जानें कपालभाति प्राणायाम के फायदे

Bhilai Breaking  इस महत्वपूर्ण सफलता में निरीक्षक उमेन्द्र टण्डन, थाना प्रभारी खुर्सीपार, निरीक्षक नरेश पटेल, प्रभारी एसीसीयू, उप निरीक्षक युवराज साहू, खुर्सीपार, सउनि चन्द्रशेखर सोनी, सउनि राजेश पाण्डेय, सउनि पूर्ण बहादुर, सउनि., सउनि यशवंत श्रीवास्तव, दुर्ग, सउनि नागेन्द्र बंछोर, भिलाई भट्टी, सउनि अजय सिंह कुम्हारी, प्र. आर. सत्येन्द्र मढरिया, सगीर खान, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, अरविन्द मिश्रा, राकेश अन्ना, राकेश चौधरी, एसीसीयू, खुर्सीपार, तेजप्रकाश खुर्सीपार और पंकज, सुभाष यादव और चुमुक सिन्हा की शानदार भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU