Bhilai Breaking सुने मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार .. 8 लाख का मशरूका बरामद.. सुनिए वीडियो पकड़े गए चोरों ने क्या कहा..

Bhilai Breaking

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking रेकी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Bhilai Breaking भिलाई.. सुने मकानों में चोरी करने से पहले घूम-घूम कर रेकी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश आठ गिरफ्तार पुलिस को इनके पास से सोना चांदी, सिक्के इलेक्ट्रॉनिक सामान ,हेयर ड्रायर एलइडी टीवी ,ब्यूटी पार्लर किट ,कैंची साड़ियां, सलवार सूट बरामद किया है जिसकी कीमत 8 लाख बताई जाती है l

Bhilai Breaking इन चोरों को पकड़ने में सीसीटीवी फूटेज की अहम भूमिका रही । पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि चोरी के पैसों से वह गांजा ,जुआ खेलते थे l

पुलिस ने इन चोरों के विरुद्ध 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है । इस अवसर पर एसपी ने आम जनता से की अपील घर से कभी भी बाहर जाएं तो घर को अच्छे से लॉक करें थाने में सूचना दें इसके अलावा अपने अपने घरों के पास सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं ।

Bhilai Breaking  आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले मेें लगातार घटित हो रही नकबजनी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये ए.सी.सी.यू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

Bhilai Breaking  टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया !

अवलोकन के दौरान 03 संदेहियों के फूटेज प्राप्त हुए थे, प्राप्त फूटेज के आधार पर सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न व्हाट्सप ग्रुप में पतासाजी हेतु फूटेज वायरल किये गये थे जिसके परिणाम स्वरूप आरोपियों की पहचान सुपेला इंद्रा नगर निवासी शाहिल खान, केश्वर तुकेश्वर ठाकुर एवं 01 नाबालिग लड़के के रूप में सुनिष्चित हुई।

Bhilai Breaking टीम द्वारा आरोपियों सतत् निगरानी करते हुये सुपेला क्षेत्र में उनकी उपस्थिति के आधार पर घेराबंदी कर उक्त तीनो को पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा किंतु सघन एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर घटना के संबंध में अपने दोस्त गुलाम खान एवं महेश यादव के साथ पांचो मिलकर सुपेला, वैशाली नगर एवं स्मृति नगर क्षेत्र के 04 सुने मकानों मेंअलग-अलग समय पर रेकी करके नकबजनी की घटना को अंजाम करना स्वीकार किये।

Bhilai Breaking पकड़े गये उपरोक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर 4 प्रकरण में चोरी गई मशरूका को बाजार अतरीया खैरागढ़ निवासी धर्मेंद्र वर्मा के माध्यम से सालेखुर्द धमधा निवासी गैंदराम जंघेल को बेचना स्वीकार किये, जिससे आरोपियों के बताये अनुसार धर्मेंद्र वर्मा व गैंदराम जंघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर धर्मेंद्र वर्मा के द्वारा आरोपियो के द्वारा लाये गये सोने-चांदी के जेवरातों को अपने रिश्तेदार ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले गैंदराम जंघेल के परिचीत सोना गलाई का काम करने वाले मानस जेना के पास बिकवाना बताये जिससे मानस जेना के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया गया साथ ही कुछ जेवरात आरोपियों के द्वारा छिपाकर रखे गये स्थानों से उनकी निशानदेही पर बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला, वैशाली नगर एवं चौकी स्मृति नगर से की जा रही है।

चोरी के पैसों से गरीबों के लिए खरीदा समान 

Bhilai Breaking एसपी के सामने पकड़े गए चोर गिरोह के एक सदस्य गुलाम खान ने बताया कि उसे जो 15 हजार रुपए मिले थे उन पैसों से उसने गरीबों को कंबल गाय को चारा के रूप में उपयोग किया था उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादुर, चंद्रषेखर सोनी, प्र.आर.रोमन लाल सोनवानी, चंद्रषेखर बंजीर, आरक्षक अनुप शर्मा, पन्ने लाल, जुगनु सिंह, विक्रांत कुमार, अश्वनी यदु एवं थाना सुपेला से सउनि राजेश सिंह, थाना वैशाली नगर से उनि कमला यादव, सउनि कैषेन्द्र सिंह, प्र.आर.तुलसीराम एवं चौकी स्मृति नगर से उनि बी.एल.चंद्राकर आरक्षक संजीव ओझा, जयनारायण यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।

चोर गिरोह के 5 लोग गिरफ्तार

Bhilai Breaking 1. शाहिल खान उर्फ गब्बर पिता शफीक खान उम्र 18 वर्ष सा.इंदिरानगर शीतला मंदिर के पास सुपेला।
2. महेश यादव पिता सुजीत यादव उम्र 18 वर्ष सा.इंदिरानगर शीतला मंदिर के पास सुपेला।
3. गुलाम खान पिता रोषन खान उम्र 23 वर्ष सा.पंचराम मिर्जा गली नहर पार रावण भाठा सुपेला।
4. सोनू उर्फ तुकेष्वर उर्फ डोकरा पिता सोमनाथ ठाकुर उम्र 19 वर्ष सा.शीतला मंदिर के पास सुपेला।
5. 01 विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक।

सोने-चांदी के जेवरात खरीदने व बिकवाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

1. धर्मेन्द्र वर्मा पिता पारख वर्मा उम्र 27 वर्ष सा.बाजार तरिया कुकुरमुडा थाना खैरागढ़।
2. गैंदराम जंघेल पिता गंगाप्रसाद जंघेल उम्र 26 वर्ष सा.साल्हेखुर्द थाना धमधा जिला दुर्ग।
3. मानस जेना पिता जवाहर लाल जेना उम्र 43 वर्ष सा.सोनारपारा खैरागढ़। आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ,नगर अधीक्षक प्रभात, डीएसपी क्राइम नसर सिद्दीकी , टीआई संतोष मिश्रा, स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख पुलिस पीआरओ प्रशांत शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद थे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU